उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने मांगो को लेकर दिया ज्ञापन!

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने मांगो को लेकर दिया ज्ञापन!

 उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आज अपने ध्यानाकर्षण आन्दोलन की शुरुआत तीनों निगमों में प्रबन्धन को ज्ञापन प्रेषित कर की गई । संगठन द्वारा यूपीसीएल में निदेशक (मानव संसाधन) – पी सी ध्यानी , पिटकुल में निदेशक (मानव संसाधन)- आशीष कुमार एवं यूजेवीएन में निदेशक (मानव संसाधन) अविनाश जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया गया

 संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ई जी एन कोठियाल ने ऊर्जा के तीनों निगमों से सम्बन्धित समस्त मांगों पर तुरंत ही कार्यवाही करते हुए आदेश जारी किये जायें । ज्ञापन की मुख्य मांगों में –

1- जेई से एई के पद पर प्रोन्नति ।

2- जेई से एई के पद पर प्रोन्नति कोटा 58.33 किया जाए ।

3- जेई का ग्रेड पे 1/1/06से4800 किया जाना ।

4- अवर अभियंता का प्रारंभिक वेतनमान दो वेतन वृद्धि के साथ निर्धारित किया जाए ।

5- एसीपी की 9/5/5 की पूर्व व्यवस्था बहाल की जाए ।

आदि ।

 

कोठियाल ने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग के साथ जान बूझकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । संगठन अब किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेगा ।

 

महासचिव जे सी पन्त ने कहा कि  यूपीसीएल में बिना जांच के लगातार ही संवर्ग के सदस्यों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है ।इस तानाशाहीपूर्ण रवैये पर तुरन्त रोक लगाई जाए ।

उन्होंने कहा कि संगठन 12से22 तारीख के बीच प्रदेश भर में जनजागरण कार्यक्रम करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन प्रेषित करेगा । दिनाँक 23जनवरी को संगठन भवन माजरा में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा । 30तारीख को संगठन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की जायेगी ।

इसी क्रम में 6 फरवरी से नियमानुसार 8 घण्टे कार्य एवं यदि तब भी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो दिनाँक 21 फरवरी से कार्य बहिष्कार किया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में डी एस गौड, रविन्द्र सैनी , संदीप शर्मा, मनोज कंडवाल, पवन रावत, मनोज रावत , राजीव खर्कवाल , प्रमोद भंडारी, मनीष पांडे, शीतल सैनी, राजेश जोशी, वी के जैन , प्रभात तेलु, अरविन्द नेगी, देवेश अवस्थी , अनिल बडोनी, मुकेश रावत , बी के जोशी, राहुल अग्रवाल, जी एस नेगी , सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे ।म
Report of Amit Singh Negi for idea for news from Dehradun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *