केंद्र मंत्री उमा भार्तीय का ऐलान नहीं लड़ेंगी चुनाव !
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा एवं इसमें कथित छेड़छाड़ के बढ़ते विवाद के बीच मंत्री उमा भारतीय ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ के मामले में यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन आयोग को कुछ बताना चाहे तो उसे गोपनीयता के साथ मुद्दे को समझना चाहिए
उन्होंने अपने निवास पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा कहना यह है कि एक बार (वर्ष 2017 में) चुनाव आयोग ने सब राजनीतिक दलों को बुलाया था और कहा था कि आप आइये तथा दिखाइये कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुलेआम बुलाया था, ऐसे में कोई नहीं बताएगा अगर बता ने भी चाहे उस की सुरक्षा पहले जरुरी है /इस से पहले सुषमा ने भी चुनाव न लड़ने की बात कही थी 2019 में
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून भोपाल से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /