Run Against Drugs, Run For Life!

Run Against Drugs, Run For Life!

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया की इस वर्ष “Run Against Drugs, Run For Life” थीम पर आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन में 20 राज्यों (Uttarakhand, Uttar Pradesh, New Delhi, Punjab, Chandigarh, Himanchal Pradesh, Haryana, Rajasthan, Assam, Bihar, Jharkhand, Maharashtra,TamilNadu, Karnataka, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Westbengal, Kerala, Tripura, Gujarat) के लगभग 18,800 लोगों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया गया है। 21 किमी में कुल 6700 (5872 पुरूष व 828 महिला) एवं 10 किमी में कुल 12100 (9611 पुरूष व 2489 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जिसमें 83 स्कूलों के 2400 छात्र भी शामिल हैं। इस बार की हाफ मैराथन में 12 देशों के 53 विदेशी एथलीटों (USA-05, Kenya-07, Bangladesh-01, Nigeria-02, Afghanistan-01, Libya-01, Ethiopia-22, Mongolia-01, Oman-01, Thailand-01, Algeria-01 & Nepal-10) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस बार की हाफ मैराथन में कुल 2 दौड़- 21 किमी एवं 10 किमी रखी गयी हैं। 21 किमी में दो श्रेणियां- OPEN एवं MASTERS(45+) व 10 किमी में तीन श्रेणियां- JUNIOR (14 से 18 वर्ष), 0PEN एवं MASTERS (45+)  रखी गयी हैं। पुरुष एवं महिला धावकों के लिए अलग-अलग श्रेणियां रखी गयी हैं। हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में नकद पुरस्कार कुल धनराशि 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये जायेंगे।
देहरादून मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में Bib नम्बर वितरित किये जायेंगे।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड द्वारा समय 0700 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भैरवाज़ बैण्ड (संकल्प खेतवाल) एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
21 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई0सी0 रोड़, राजपुर रोड़, कैनाल रोड़,  काठ बंगला होते हुये वापस आयोजन स्थल पर सम्पन्न होगी तथा 10 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई0सी0 रोड़, सर्वे चौक, राजपुर रोड़, ग्रेट वेल्यू होते हुये वापस आयोजन स्थल पर सम्पन्न होगी। प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय प्रातः 06:00 बजे तक पुलिस लाइन, रेसकोर्स, देहरादून में अपना आगमन कर लें। उत्तराखण्ड  पुलिस द्वारा मैराथन के रुट पर स्वयं सेवकों के सहयोग से प्रयाप्त व्यवस्था जैसे-Water Points एवं चिक्तिसा व्यवस्था की गयी है।
मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने में सफल होगी और युवा एनर्जी को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /