69वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व सैनिको ने गणेश जोशी को किया सम्मानित !

69वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व सैनिको ने गणेश जोशी को किया सम्मानित !

पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते मसूरी विधायक जोशी।

69वें गणतंत्र दिवस पर कई स्थानों पर ध्जवारोहण में सम्मिलित हुए विधायक जोशी

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौहल्ला कल्याण समिति पथरिया पीर में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समिति द्वारा पूर्व सैनिक होने के नाते विधायक गणेश जोशी को सम्मानित किया गया। 

शुक्रवार को देहरादून के नैशविला रोड़ स्थित पथरिया पीर भाग 3 के सामुदायिक भवन में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व सैनिकों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करना संस्था के लिए गौरव की बात है। उन्होनें समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं प्रेषित की और कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति को बधाई दी। 

समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजौरिया ने बताया कि विधायक गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) तक सेवा पखवाड़ा के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है क्योंकि विधायक स्वयं पूर्व सैनिक हैं तो समिति पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर रही है। पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सैनिक विधायक जोशी के अलावा हवलदार रतीराम, हवलदार किशोली लाल, हवलदार जगदीश, हवलदार लाखन, हवलदार तेज सिंह, हवलदार गोपीलाल, नायब सुबेदार ओमप्रकाश सिसौदिया, हवलदार दीपक चन्द्र, हवलदार धर्मसिंह, हवलदार विनोद, हवलदार राजेन्द्र, सुबेदार मेजर चन्दन सिंह रावत, हवलदार सतीश कुमार, हवलदार सुरेश पटेल, हवलदार आशीष को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर भजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, भाजपा नेता चमन लाल, सेवानिवृत एसएम रामरतन, राजकुमार राजौरिया, सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, भावना, नरेश कुमार, संजय नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *