राज्य की स्वास्थ्य सेवायें चरमराई- धस्माना!
राज्य की स्वास्थ्य सेवायें चरमराई-
धस्माना!
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर उठाये सवाल कहा स्वास्थ्य सेवाओ की बदहाली
108 एंबुलेंस के खड़े होने व दून महिला अस्पताल की बदहाली दिखा रही है, आईना –
उत्तराखण्ड राज्य की चिकित्सा,स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरह से चरमराई हुई है। पिछले तीन दिनों से सौ 108 एंबुलेंस बिना ईंधन के खड़ी हो चुकी है और दून महिला अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत का प्रकरण लोग अभी भूले नहीं है, यह दो तस्वीरें राज्य की खस्ता हाल स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बयां करने के लिए काफी हैं।यह आरोप आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसी विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में पूर्ण कालिक स्वास्थ्य मंत्री न होना दुर्भाग्य की बात है, और इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री और भाजपा को राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की कितनी चिन्ता है।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले भी जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं के विरूद्ध आवाज उठाई थी और अगर शीघ्र हालात ठीक नहीं हुए तो पार्टी सरकार क विरूद्ध सड़कों पर उतरेगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /