उत्तराखण्ड पुलिस ने जीते कस्य पदक!

उत्तराखण्ड पुलिस ने जीते कस्य पदक!

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 18th  All India Police water sports Championship 2018 मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
अशोक कुमार, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया किदिनांक 22 सितम्बर 2018 से 26 सितम्बर 2018 तक चण्डीगढ़ में आयोजित हुई 18th All India Police water sports Championship 2018 में उत्तराखण्ड पुलिस से मुख्य आरक्षी नितेश पंवार एवं आरक्षी अशुतोष शर्मा ने क्याक-(2)- 200 मीटर इवेंट में 01 कांस्य पदक तथा मुख्य आरश्री नितेश पंवार, मुख्य आरक्षी दिनेश रावत, मुख्य आरक्षी दिनेश सकलानी एवं आरक्षी अशुतोष शर्मा ने क्याक (4)-200 मीटर इवेंट में 01 कांस्य पदक आर्जित किया । उक्त प्रतियोगिता में राज्य पुलिस एवं अर्द्घसैनिक बलों की कुल 27 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आइडिया फॉर  न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *