प्रधानमंत्री ग्राम सड़क 1500 किमी की योजना

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क 1500 किमी की योजना

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उत्तराखण्ड, डॉ. राघव लंगर ने बताया कि 11 सितम्बर, 2018 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को वर्ष 2017-18 में 1500 कि0मी0 लम्बाई के लक्ष्यों के सापेक्ष राज्य में 1839 कि0मी0 सड़कों का निर्माण किये जाने पर देश में प्रथम एवं 172 बसावटों के संयोजन के लक्ष्य के सापेक्ष 207 बसावटों को संयोजित किये जाने पर देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य मंत्री ग्रामीण विकास, राम कृपाल यादव एवं सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, अमरजीत सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया, उन्होंने राज्य की इस पहल  की सराहना की। प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार उत्तराखण्ड राज्य की ओर से मुख्य अभियन्ता, उत्तराखण्ड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यू0आर0आर0डी0ए) द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित समरोह में प्राप्त किया गया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *