15 अगस्त को देखते हुए महाराष्ट्र में अलर्ट!
15 अगस्त को देखते हुए महाराष्ट्र में अलर्ट!
आतंकवाद निरोधक दस्ते ने महाराष्ट्र के कई इलाको में छापेमारी की गुरुवार देर रात को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया जो पालघर के नालासोपारा इलाके में था एटीएस ने शुक्रवार को पुणे से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया जिस का नाम वैभव राउत है/ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एटीएस ने पुणे से एक संदिग्ध को पूछाताछ के लिए हिरासत में लिया है/
आपको बता दें कि, मुंबई से सटे पालघर के नालासोपारा पश्चिम स्थित भंडार अली इलाके में गुरुवार देर शाम एटीएस ने वैभव राउत के घर और पास की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में बम बनाने का सामान बरामद किया साथ ही जिंदा बम भी ब्रामंद किये राउत सनातन संस्था का पदाधिकारी है और हिन्दू गोवंश रक्षा समिती’ के लिए भी काम करता है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए मुंबई/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/