सरकारों से शहीदों के लिए माँगा पॅकेज!
शहीद मंदीप व हमीर पोखरियाल को केंद्र सरकार एक करोड़ व राज्य सरकार 50 लाख की आर्थिक राशि दें – वीरेश शांडिल्य
अम्बाला- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में शहीद हुए उत्तराखंड के मंदीप सिंह व हमीर सिंह पोखरियाल की शहादत को नमन किया व केंद्र सरकार से शहीद परिवारों को एक करोड़ व राज्य सरकार को 50 लाख की आर्थिक राशि देने की मांग की और आश्रित को सरकारी नौकरी व परिवार को गैस एजेंसी या पेट्रोल पम्प अलॉट किया जाए l शांडिल्य ने कहा की जल्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त शहीद परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित करेगा
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के वीरेश शांडिल्य ने कहा कलयुग में भारत के संकट मोचक सेना के जवान हैं और देश की सवा सौ करोड़ जनता अगर देश पर मिटने वालो को एक-एक रुपया दे तो परिवार को सवा करोड़ की बड़ी मदद मिलेगी और अन्य युवा भी सेना में जाने के लिए जागरूक होंगे और देशसेवा करेंगे
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/