उत्तराखण्ड पुलिस के दल ने की एवरेस्ट फतह!
उत्तराखण्ड पुलिस के दल ने की एवरेस्ट फतह!
उत्तराखण्ड पुलिस के दल द्वारा मांउण्ट एवरेस्ट फतह करने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस बल के जवानों द्वारा माउंट एवरेस्ट शिखर के सफल आरोहण हेतु दल के सभी सदस्यों और उत्तराखंड पुलिस को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है कि देश के किसी भी राज्य के प्रथम पुलिस दल के रूप में उत्तराखंड पुलिस ने एवरेस्ट पर फतह हासिल की है। रविवार को पुलिस बल के जिन सदस्यों ने एवरेस्ट शिखर तक सफलता पूर्वक आरोहण किया, उनमें मनोज जोशी, बिजेन्द्र कुडियाल, सूर्यकान्त उनियाल, प्रवीन चैहान एवं योगेश रावत हैं। उत्तराखण्ड पुलिस का दूसरा दल रविवार या सोमवार को मौसम के अनुकूल होने पर एवरेस्ट शिखर पर पहुंचेगा। इस दल में टीम लीडर श्री नवनीत सिंह भुल्लर, संजय उप्रेती, रवि एवं बिजेन्द्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड पुलिस के दूसरे दल को भी एवरेस्ट फतह करने के लिये अग्रिम शुभकामनाएं दी।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /