हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से 55 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 54 ऑक्सीजन सिलिंडर, पीपीई किट व अन्य सामग्री भेंट-मुख्यमंत्री !
हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से 55 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 54 ऑक्सीजन सिलिंडर, पीपीई किट व अन्य सामग्री भेंट-मुख्यमंत्री !
55 oxygen concentrators, 54 oxygen cylinders, PPE kits and other supplies presented by Hemkunt Foundation – Chief Minister!
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को आज बीजापुर हाउस में हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से 55 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 54 ऑक्सीजन सिलिंडर, पीपीई किट व अन्य सामग्री भेंट की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से भेंट किए गए इस सामान को पहले चरण में चमोली व उत्तरकाशी भेजा जा रहा है। जल्द कुछ और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स व अन्य सामान दूसरे जिलों के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फॉउंडेशन की तरफ से इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, सिलिंडर के लिए टेक्नीशियन भी उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, हेमकुंट फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री हरतीरथ सिंह,उत्तराखंड समन्वयक श्री संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
55 Oxygen Concentrators, 54 Oxygen Cylinders, PPE Kits and other materials were presented to the Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat on behalf of Hemkunt Foundation at Bijapur House today.
On this occasion, the Chief Minister said that this item presented by Hemkunt Foundation is being sent to Chamoli and Uttarkashi in the first phase. Soon some more oxygen concentrators and other items will also be made available for other districts. Technician has also been provided for these oxygen concentrators, cylinders by the Foundation. The Chief Minister said that the government has started its preparations in view of the possible third wave of Corona. Cabinet Minister Shri Ganesh Joshi, Hemkunt Foundation Director Shri Hartirath Singh, Uttarakhand Coordinator Shri Sanjay Kumar etc. were present on the occasion.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.