3 लाख 17595 घरों को विद्युत संयोजन लक्ष्य-सी.एम!

3 लाख 17595 घरों को विद्युत संयोजन लक्ष्य-सी.एम!

सौभाग्य योजना
प्रदेश में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कुल 3 लाख 17595 घरों को विद्युत संयोजन का लक्ष्य है। इन घरों के लिये कुल रूपये 172.44 करोड़ की डी.पी.आर. केन्द्र सरकार को प्रेषित कर दी गई है। प्राप्त अग्रिम धनराशि 13.88 करोड़ के सापेक्ष लगभग 55 हजार घरों को विद्युत कनेक्शन दे दिये है। मुख्यमंत्री ने सप्ताह और माह का लक्ष्य निर्धारित कर सौभाग्य योजना का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की डी.पी.आर. को शीघ्र मंजूरी प्रदान की जायेगी।
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में प्रस्तावित सभी 94 राजस्व ग्रामों का विद्युतीकरण हो गया है। 4758 अविद्युतीकृत तोकों/मजरों के विद्युतीकरण का कार्य दिसम्बर 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा। प्रदेश के कुल 1 लाख 22618 विद्युत वंचित परिवारों को दिसम्बर 2018 तक विद्युत संयोजन देने के लक्ष्य के सापेक्ष 25605 परिवारों को विद्युत संयोजन दे दिया गया है।  
 देहरादून एवं हरिद्वार शहर में सोलर रूफ़ टाॅप स्थापना हेतु कुल 18 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस योजना के अन्तर्गत मार्च 2019 तक कुल 2765 किला वाट क्षमता की स्थापना का लक्ष्य है।
हरिद्वार में कुम्भ क्षेत्र में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का काम प्रारम्भ हो चुका है। इसके लिये केन्द्र सरकार से 188.75 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा केन्द्रीय मंत्री ने अतिरिक्त 200 करोड़ रूपये हेतु सैद्धान्तिक सहमति भी प्रदान की है। वाराणसी के बाद हरिद्वार ऐसा नगर है जहां विद्युत लाइने भूमिगत हो रही है।
बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक ऊर्जा निगम बीसीके मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपदीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
देहरादून  से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *