13 बच्चो की मौत की गूंज पी एम तक !
13 बच्चो की मौत की गूंज पी एम तक !
आज जिस प्रकार कुशीनगर जिले में हादसा हुआ बहुत दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इस के बावजूद अगर संभल जाते और हादसा न होता तो एक सबक होता लेकिन नेता हो या स्टाफ सब एक दुसरे पर मड़ने की कोशीश करते है बड़ा दुःख दाई होता है /भले ही तत्काल साहयता मिल जाये लेकिन जो खो दिया उस की पूर्ती नहीं की जा सकती है / इस लिय एक दुसरे पर थोपने की बजाये उपाय निकालना ज्यादा अच्छा ऐसे हादसे होने से पहले ही रोक लिए जाते तो एक पहचान मिलती लेकिन जिस प्रकार एक ही परिवार के तीन बच्चो की मौत यह बहुत बड़ा सादमा है जिस का घाव जीवन भर नहीं भरा जा सकता है/
उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /