जम्मू कश्मीर वकील ने कहा मेरी भी हत्या हो सकती है /
जम्मू कश्मीर के कटुवा बलात्कार हत्या में आठ आरोपियों के खिलाफ सुनवाई आज से शुरू होगी. इससे पहले पीड़िता पक्ष की वकील दीपिका सिंह राजवंत ने अपनी जान का खतरा बताया मीडिया से बातचीत में दीपिका ने कहा, ‘मेरा भी रेप हो सकता है या हत्या भी करवाई जा सकती है/ और शायद मुझे कोर्ट में प्रैक्टिस ही न करने दी जाए मैं जानती हूँ मैं यहां कैसे रहूंगी हिंदू विरोधी बताकर मेरा बहिष्कार किया जा रहा है /
उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ ऐसा बर्ताव होता है तो यह एक बच्ची के साथ इतनी दंरिन्दगी के बाद वह इंसान कहलाने के लायक ही नहीं है.
वकील ने कहा कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए वह सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग करेंगी उन्होंने कहा मैं इस बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताऊंगी. मैं बहुत बुरा फील कर रही हूं और यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है/जिस प्रकार से उन्होंने कहा उस के लिए हम सब के लिए शर्म की बात ही नहीं बल्कि देश के लिए यह शर्म की बात है / जो हुआ उस को भोला तो नहीं सकता लेकिन बच्ची को इंसाफ दिलाने में हम कम से कम उन का साथ तो दे ही सकते है और उन की पूरी सुरक्षा के इंतजाम सरकार को करने चाहिए जब तक इंसाफ न मिल जाये वकील दीपिका न्याय साथ खड़ी है हम सब आठ साल की बच्ची के लिए न्याय चाहते हैं.
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/