चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर !

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर !

अनिल रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आज दिनाँक 13-04-2018 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून स्थित सभागार में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसडीआरएफ के व्यवस्थापन एवं कार्यक्षमता बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गई।
रतूड़ी द्वारा एसडीआरएफ को बधाई देते हुए कहा कि आपने इन चार वर्षों के बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। तथा एक अच्छी छवि का निर्माण किया है। पुलिस की असली भूमिका “सेवा”  का आप एक सही उदाहरण है क्योंकि कि आप जीवन बचा रहे है। आपने जो कार्य किये है वो सराहनीय हैं। जिसे देखते हुये जनता में आपकी छवि अच्छी बनी हुई है अन्य प्रदेश भी हमारे इस मॉडल को अपना रहे हैं  जो कि हमारे लिये  हर्ष की बात है। आप अपनी इस अच्छी छवि बनाये रखें।
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने कहा कि एसडीआरएफ आपदा से सम्बन्धित समस्त प्रशिक्षणों में पूर्णतः प्रशिक्षित है जो राज्य में किसी भी प्रकार की आपदा से होने वाली जान-माल की क्षति को न्यूनीकरण करने में सक्षम है।
अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में निम्न निर्णय लिये गयेः-
1-   चारधाम यात्रा, हेमकुण्ड साहिब, कैलाश मानसरोवर यात्रा के दृष्टिगत एसडीआरएफ का व्यवस्थापन 27 स्थानों पर किया जाता है इस बार जनपद अल्मोड़ा, चम्पावत एवं पौड़ी गढ़वाल में क्रमशः भतरौजखान, लोहाघाट एवं सतपुली में एसडीआरएफ की एक-एक सब टीम व्यवस्थापित किये जाने का प्रयास किया जायेगा।
2-   राज्य में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों एवं आपदा प्रभावित स्थानों को चिन्हित किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
3-   एचपीयू (हिल पैट्रोलिंग यूनिट) फायर सर्विस एवं पीएसी को एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण देकर इनकी कार्यक्षमता (Capacity Building) बढायी जायेगी।
4-   जल पुलिस एवं पीएसी की Flood & Rescue Team को एसडीआरएफ द्वारा गोताखोरी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
बैठक में दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, ए0पी0 अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, जी0एस0 पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, सेनानायक एसडीआरएफ, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित एसडीआरएफ के अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *