38 भारतीयों के शव लेकर पहुचे अमृतसर वी.के.सिंह!
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मोसुल में मरे गए 38 भारतीयों के लेकर अमृतसर पहुंचे और पंजाब सरकार की मौजूदगी में अवशेषों को परिजनों को सौंपा इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया किस तरह वे अवशेषों को लेकर भारत आए हैं सौंपने का पल बहुत ही भावुक था.
उन्होंने पत्रकारों को बताया बड़ी मुश्किल से इन अवशेषों का डीएनए सैंपल मैच हुआ था एक अवशेष पर काम चल रहा है उन्होंने बताया कि इस मामले में भारत सरकार ने कोई कमी नहीं रखी वह खुद चार बार इराक गए और अपने सामने ही सारी प्रक्रिया पूरी कराई है /
उन्होंने ने बताया कि वह पहली बार इराक गए थे उस समय वहां के हालत अच्छे नहीं थे. सेना और आतंकियों के बीच युद्ध चल रहा था. इस दौरान इराक सरकार से उन्हें जो जानकारी मिली, उसे लेकर वह भारत आ गए. इसके बाद फिर इराक गए और जिस फैक्ट्री में ये भारतीय काम करते थे, वहां से जानकारी जुटाई. स्थानीय मीडिया और रेडियो पर उनके बारे में सूचनाएं प्रकाशित कराईं. उन्होंने बताया कि बाद में मोसुल के बदूश पहाड़ी में शव होने की जानकारी मिली. जिस प्रकार रडार की मदद से टीले के अंदर की जानकारी निकलवाई, फिर शवों को निकालने का काम शुरू हुआ इस तरह डीएनए की जांच कराकर वह इन अवशेषों को भारत लाए हैं/
दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ केलिए अमित सिंहग नेगी की रिपोर्ट