उत्तराखण्ड का बजट जनता देगी राय–मुख्यमन्त्री !     

उत्तराखण्ड का बजट जनता देगी राय–मुख्यमन्त्री !     

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को उत्तकाशी के गंगाणी में ’’आपकी राय-आपका बजट’’ की अभिनव पहल के अन्र्तगत क्षेत्र के किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने प्रदेश के आगामी बजट में गांवो के विकास एवं कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु किसानों के सुझाव आमंत्रित किये।
जनता का बजट जनता से पूछकर ही बनाया जायेगा-मुख्यमंत्री
 मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट जनता से पूछकर बनाया जायेगा, यह पूरी तरह जनता का बजट होगा। हमनें एक नई शुरूआत की है। आम आदमी, गांववासियों, युवाओं , महिलाओं, सैनिकों, अनुसूचित जनजातियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के सुझाव बजट में शामिल किये जायेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा कृषि व सम्बिधत क्षेत्र हेतु 6000 करोड़ रूपये प्रदान किये गये है। 
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *