रिस्पना को बचाने का सार्थक प्रयाश जारी है–नेगी !
रिस्पना को बचाने का सार्थक प्रयाश जारी है–नेगी !
रिस्पना रिटर्न रंगा रंग कार्यक्रम के जरिये किया जायेगा जागरूक इस को पुनर्जीवन देने के लिए लगातार प्रयाश जारी है इस को लेकर मुहीम चला रहा मेकिंग डिफरेंस बाय बीइंग डिफरेंस संस्था के अध्यक्ष नेगी इस का बीड़ा बहुत पहले से उठाये हुए है/ यह एक छात्र संगठन है जो रिस्पना को पुनर्जीवित करना चाहते जिस से अगर आज की तारिक में ऐसा होता है तो एक बड़ा कदम होगा जिस से जन जीवन को स्वच्छ बनाने के लिए सार्थक प्रयाश साबित होगा/ अब इस मुहीम में मुख्यमन्त्री भी जुड़ चुके है अब देखना होगा इस कदम का कितना असर जनता पर होता है यह तो आने वाला कल ही बताएगा /लेकिन जिस प्रकार संस्था अभिनय से जागरूकता समाज में लाने की कोशिश कर रही है अच्छा प्रयाश है /संस्था ने कल यह कार्यक्रम सी एम आवास पर रखा जहा इस को अमली जामा पहनाया जायेगा/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/