29 को मोदी नगर में होगा बिहार व् उत्तराखण्ड का पहला फुटबाल मैच !
29 को मोदी नगर में होगा बिहार व् उत्तराखण्ड का पहला फुटबाल मैच !
स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन द्वारा आयोजित नेशनल टेंलेंट सच एंड नरचर फुटबाल नेशनल अन्डर 15 इंडिया कप 2017-18 का आयोजन 29 जनवरी से 31 जनवरी तक सुरवीयन इंटरनेशनल स्कूल मेादीनगर उत्तर प्रदेश में होगा
उत्तराखण्ड की टीम भी प्रतिभाग करेगी इस ग्रुप में करनाटक, बिहार और उत्तराखण्ड है उत्तराख्ण्ड का पहला मुकाबला 29 जनवरी को होगा बिहार से हो्रगा
स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन के स्टेट कोर्डिनेटर एंव हैड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 23 खिलाडियों का उत्तराखण्ड के पब्लिक स्कूलो से स्टेट चैम्पिियनशीप के दौरान चुना गया था जिसका कैंप 23 जनवरी से 27 जनवरी तक शिवालिक एकेडमी राजाा वाला देहरादून में कैंप का आयोजन होगा जिसमें 18 खिलाडियों को चुना जायेगा फाइनल टीम के लिये उसके बाद टीम 28 जनवरी को टीम प्रस्थान करेगी।
विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा चुने गये कोच राहूल सेठवाल , सहायक कोच प्रमोद नेगी ओर मेनेजर अमन जखमोला को नियुक्त किया है।
खिलाडी अभिनव बिष्ट, प्रथम रावत? दिशान नेगी, जतिन बजाज, उज्जवल बोरा, राहूल कारकी, विपुल थापा, दिवान सिंह रावत, हिरितिक बजाज, विवेक सिंह, सत्यम, शिवा, निमा, कारतिक मल, किरीशागर तनेजा, साहिल खान, आर्दश चैधरी, सुरज, प्रियानशु बिष्ट, रिषभा तोमर, विवेक सिंह डोबरियाल, यस चैधरी, राहुल सिंह
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/