खनन माफिया की इनोवा में लगा है 4 साल पुराना सचिवालय पास*
*लखनऊ से बड़ी खबर:-*
*खनन माफिया की इनोवा में लगा है 4 साल पुराना सचिवालय पास*
*लखनऊ के काकोरी थानाक्षेत्र के कुसमौरा हलुवापुर में मिट्टी का खनन करवा रहे खनन माफियाओं की इनोवा में लगा है विधायक का पास*
खनन माफिया के एजेंट ने बताया कि हमारे चाचा विधायक हैं और यह उन्हीं का पास है, पास पुराना होने की बात पूंछने पर एजेंट ने बताया कि जल्द इसे नया भी करवा लेंगे-
पूंछने पर खनन माफिया के एजेंट ने बताया कि आंवला विधानसभा सीट से विधायक की गाड़ी है यह-
2016 का विधायक का पास लगा हुआ है UP 25 BH 9292 नम्बर की इनोवा में-
इनोवा में लगे 2016 के विधायक पास की क्रम संख्या है 0439-
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट