पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री प्रकाश पंत से उनके न्यू कैंट रोड़ स्थित आवास पर मुलाकात कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल सस्मयाओं से अवगत कराया। 

विधायक जोशी ने अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत दिनॉक 17 जून 2017 एवं 21 जून 2017 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चार विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए घोषणा की गई थी किन्तु चार महीने बाद भी कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। गल्जवाड़ी पेयजल योजना, गंगोल पंड़ितवाड़ी पेयजल योजना, मसूरी पेयजल योजना के कोल्टी में तीनों स्टेजों में पम्पिंग प्लांट बदलने तथा राइजिंग मेन डालने का कार्य सहित गढ़ी कैंट में ट्यूबवैल निर्माण एवं ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जाना है। विधायक जोशी ने पेयजल मंत्री से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरुप पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किया जाए। 

पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया और सचिव पेयजल को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरुप स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारम्भ किया जाए। 

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *