महिला ट्राफिक पुलिस भिखारी बच्चो को पढ़ाने को कर रही चिनित-अशोक कुमार !

महिला ट्राफिक पुलिस भिखारी बच्चो को पढ़ाने को कर रही चिनित-अशोक कुमार !

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा, चाईल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी देहरादून, चाईल्ड लाईन देहरादून, आशरा ट्रस्ट के कार्यकर्ता व बचपन बचाओ आन्दोलन के कार्यकर्ता के साथ मिलकर बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें घंटाघर, दर्शन लाल चौक, गांधी पार्क, लैंसडाउन चौक परेड ग्राउन्ड, एस्ले होल चौक आदि स्थानों पर भीख मांगने वाले बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गयी। भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चे को साथ लेकर परेड ग्राउन्ड में रह रहे उनके परिजनों को हिदायत की गयी कि उनके द्वारा बच्चों से भिक्षावृत्ति न करवायी जाये अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। परेड ग्राउन्ड में रह रहे करीब 30 बच्चों के परिजनों द्वारा विश्वास दिलाया गया कि कल से ही उनके द्वारा अपने बच्चों को पढ़ाई कराये जाने हेतु नजदीकी ओपन शेल्टर होम में भेजा जायेगा। बच्चों की भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु आगे भी समस्त सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाया जायेगा।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *