सड़क सुरक्षा सेमिनार 25 को St Joseph Academy Dehradun.
उत्तराखंड पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से एक “सड़क सुरक्षा सेमिनार” का आयोजन शनिवार, 25 नवंबर, 2017 को St Joseph Academy, Dehradun में किया जा रहा है I जिसमें मुख्य अतिथि श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड होंगे I इनके अतिरिक्त श्री यशपाल आर्य, मा० परिवहन मंत्री, श्री उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड, श्री अनिल के0 रतूड़़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री केवल खुराना, ए0आई0जी0 यातायात, आयुक्त परिवहन सहित एमडीडीए, पीडब्लूडी, नगर निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी सेमीनार में भाग लेंगे ।
दिनांक 17 दिसंबर, 2017 को उत्तराखंड पुलिस द्वारा Road Safety एवं Women Safety थीम पर आयोजित की जा रही हाफ मैराथन के तहत उक्त सेमीनार आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में आपकी उपस्तिथि प्रार्थनीय है I
कार्यक्रम :- प्रथम सत्र – 10:00 बजे से 11:45 बजे तक I
विषय : उत्तराखंड ट्रैफिक, अध्यक्षता- अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड I
Tea Break —द्वितीय सत्र – 12:00 बजे -13:30 बजे तक
विषय : देहरादून ट्रैफिक, अध्यक्षता- श्री यशपाल आर्य, मा० परिवहन मंत्री, उत्तराखंड I
Lunch –तृतीय सत्र – 14 : 30 बजे – 16 : 00 बजे तक
विषय: प्रभावी यातायात व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों के मध्य सामंजस्य, अध्यक्षता- मुख्य सचिव उत्तराखंड I
Tea Break –चतुर्थ सत्र : 16 : 15 बजे – 17 : 30 बजे तक
विषय: सामूहिक विचार विमर्श – अध्यक्षता- माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उत्तराखंड एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड I
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /