प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की कार्यपद्दति को कहा लटकाने वाली !
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की कार्यपद्दति को कहा लटकाने वाली !
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बीदर में पहुच कहा की जिस बीदर कलबुर्गी रेलमार्ग का जो काम 3 साल में पूरा हिना था कांग्रेस के 20 साल लग गए प्रधानमंत्री ने कहा पिछली सरकारों ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया और इस प्रोजक्ट का हमरे सरकार ने लगभग 60 फीसदी काम पूरा कर लिया है/ कांग्रेस की कार्य संस्कृति रही है भटकना लटकाना और अटकाना अगर देश को आगे बढ़ाना है तो यह सब छोड़ना होगा तभी देशा आगे बढ़ सकता है लेकिन कांग्रेस की कार्यपद्दति येही रही है/
प्रधानमंत्री ने कहा जब दिल्ली में अधिकारियो की बैठक लेता हु उनसे पूछता हु काम कबतक होगा उन का जवाब जल्द होगा/मैंने देश से कहा की खाता खुलवाऊंगा इसे पूरा किया/मैंने जब कहा 18 हजर गावों में कितने दिन में बिजली पहुचेगी उन का जवाब टाल मटाल ने वाला होता है लेकिन जब इस बार मैंने लाल किले से कहा तब 1000 हजार गावों में बिजली पहुच गई और हा किसानो को पानी मिल जाये तो खेतो में सोना उगलेगा जीवन सुदृढ़ हो जायेगा /
दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह की रिपोर्ट/