उत्तराखण्ड में फुटबाल के नाम पर सरकार से  लूट !  

उत्तराखण्ड में फुटबाल के नाम पर सरकार से  लूट !  

एस0टी0एफ0 ने किया खुलासा जिला फुटबाल एसोसिऐशन की मिलीभगत का कार्यवाहक सचिव उस्मान खान ने बताया  तेजोराज पटवाल को देहरादून फुटबाल एकेडमी फुटबाल क्लब का अध्यक्ष बताया है सोसाईटी एक्ट 1860 मे कहीं भी पंजीक्रत नही है ये सिर्फ फुटबाल खिलाडियों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है यह सब फर्जी है जिस को निरस्त किया जाना ही खिलाडियों के हित में होगा नहीं तो उत्तराखण्ड में खिलाडी फर्जीवाड़े के भेट चढ़ जायेगे /

टी.आई के तहत जिला फुटबाल संघ देहरादून के विषय में जानकारी निकलवाई गई व ज्ञात हुवा कि जिला फुटबाल संघ देहरादून 2000 से कार्यरत है व सोसाईटी एक्ट 1860 मे 2008 तक पंजीक्रत रही है लेकिन उसके पश्चात 2009 से आज तक सोसाईटी एक्ट में पुनं पंजीक्रत नही करवाया गया जो कि नियमानुसार गलत है व इनके गलत तरीके से उत्तराखंड सरकार से अनुदान लिया जा रहा है जिसका लेखा जोखा इन्होने सोसाईटी एक्ट में 2009 से आज तक नही दिया व न ही पुनः पंजीकरण करवाया गया है इससे साफ जाहिर होता है। इस से साफ होता है जिस प्रकार से उत्तराखण्ड के खिलाडियों को गुमराह कर के सरकार से पैसा ऐंटने का काम कर रही उस के लिए कोन जिम्मेदार है इस के पीछे की सभी जाच दोबारा करनी होगी नहीं तो खिलाडियों का भरोसा खेल से उठ जायेगा और कोई भी खिलाडी खेल का हिस्सा नहीं रहेगा /वही वीरेंद्र सिंह रावत जिस प्रकार से अपने बलबूते फुटबाल को आगे बढाने का काम कर रहे है उन की अनदेखी सरकार लगातार कर रही है साथ ही जो अवार्ड उत्तराखण्ड के लिए उन्होंने हासिल किये वो व्यर्त सरकार को लग रहे है जब की उस मुकाम तक हर एक का पहुचना न मुस्किल ही नहीं नमुमकिन है /

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट / 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *