मुख्यमन्त्री मंमता बनर्जी ने टेलीकॉम कम्पनी को दी चेतावनी!
मुख्यमन्त्री मंमता बनर्जी ने टेलीकॉम कम्पनी को दी चेतावनी!
टेलीकॉम विभाग को खुली चुनौती देते मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह अपना फोन आधार से नहीं जुड़वायेंगी इस के लिए उन कनेक्शन कट भी जाये परवाह नहीं है/
आधार कार्ड को फोन से लिंक करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए स्पष्ट किया निर्देशों का पालन नहीं करेंगी पहले भी उन्होंने केंद्र द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य किया जाने के कदम का विरोध किया था/नोटबंदी पर ऐलान किया कि तृणमूल कांग्रेस 8 नवंबर को इसके विरोध में काले झंडे लेकर सडको पर रैलियां करेगी /
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए मनोज ईस्टवाल/अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /