प्रदेशवासियों दीपावली की सुभकामनाये–अजय भट्ट !
प्रदेशवासियों को दीपावली की सुभकामनाये–अजय भट्ट !
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को दीपावली की सुभकामनाये दी साथ ही उन्होंने कहा की जिस प्रकार से दिल्ली में उच्च न्यायलय प्रतिबंध लगया है उस को देखते हुए उत्तराखण्ड एक महत्वपूर्व प्रदेश है जिस के लिए हर संभव प्रयाश किया जाना जरुरी है और पटको का इस्तेमाल न के बराबर किया जाना चाहिए जिस से हम प्रदूषण रहित उत्तराखण्ड बनाने में कामयाब हो सके
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /