तलवार दम्पति जेल से रिहा !
तलवार दम्पति जेल से रिहा !
अपनी बेटी आरुषि नौकर हेमराज की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दंपति राजेश और नूपुर तलवार एक डेंटिस्ट थे. 2008 में अपनी ही बेटी आरुषि और हेमराज के दोहरे हत्याकांड के मामले में उनको 2013 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाए थी /और जिस प्रकार से गाजियाबाद की डासना जेल में कैद हैं आज राजेश तलवार नूपुर तलवार को रिहा कर दिया गया तो क्या सी बी आई ने इन को झूटे केश में फासया था/ या फिर अच्छे आचरण के कारन उन को रिहा कर दिया गया लेकिन जिस प्रकार देश में अरुषि कांड बड़ा चर्चित रहा उस से साफ लग रहा था की माता पिता ने ही अपनी पुत्री को नजाएज संबंधो के चलते हत्या करदी थी जिस के साबुत तलवार दब्पति मिटाने में कामयाब रहे थे/ काफी मसकत के बाद भी जब कोई सुराख़ नहीं मिला तो सी बी आई की टीम ने माता पिता को ही आरोपित कर जेल भेज दिया था भले ही न्याय पालिका ने रिहा कर दिया हो लेकिन सी बी आई की कोई कड़ी जरुर कमजोर रही होगी बहरहाल ऐसे कितने मामलो में और कितने लोग रिहाई की इंतजार देख रहे होगे यह तो वक्ता ही बताएगा/
नॉएडा /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/