कांग्रेस का पलटवार कहा दोषियों पर कार्यवाही हो- प्रीतम सिंह !
कांग्रेस का पलटवार कहा दोषियों पर कार्यवाही हो- प्रीतम सिंह !
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पलट वॉर करते हुआ भाजपा को कहा की यह २ साल में घोटाला नहीं हुआ और अगर उन को लगता है की ५ सालो के अन्तराल घोटाला हुआ तो उन की सरकार है जाच करा ले और अगर कोई दोषी है तो उस पर कारवाही होनी ही चाहिए इससे पहले भी प्रीतम सिंह ने भाजपा के सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था की जिस प्रकार गरीबो की सरकार कहे जाने वाली भाजपा गरीबो को हटाने पर तुली हुई है जब की कांग्रेस ने लगातार उनको ५ किलो चावल और १० किलो गेहू मुहैया करवाया है अब भाजपा की सरकार है न चीनी है न राशन वो जो चाहे कर सकते है जनता परेशान कोई रोकने वाला नहीं है
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/