29 अगस्त प्रधानमंत्री का देहरादून दौरा!

29 अगस्त प्रधानमंत्री  का देहरादून दौरा!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 92वें आईएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में 29 अगस्त 2017 को आएंगे। तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने अकादमी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पोलो ग्राउंड मसूरी पहुंचेंगे। अकादमी पहुंचने पर प्रधानमंत्री के साथ आईएएस ट्रेनिंग ऑफिसर्स के साथ कालिंदी लॉन में ग्रुप फोटोग्राफी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अकादमी का भ्रमण करेंगे। इसके बाद संपूर्णानंद में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में मसूरी पहुंचने पर हेलिपैड, सेफ हाउस, कारकेड प्लान, रुट प्लान, शहर की सफाई, आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए मोनेस्ट्री एस्टेट में बनने वाले हॉस्टल के शिलान्यास पर भी सभी औपचारिकताएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

निदेशक अकादमी, सचिव शहरी विकास राधिका झा, अपर सचिव मनराल, धर्मेंद्र सिंह, डीएम मुरुगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *