उत्तराखण्ड के किसानो को कोल्ड वैन उपलब्ध कराने की योजना-मुख्यमन्त्री
उत्तराखण्ड के किसानो को कोल्ड वैन उपलब्ध कराने की योजना-मुख्यमन्त्री
कृषकों को उनके द्वारा उत्पादित फसलों को एकत्र करने के लिये कोल्ड स्टोरेज एवं फसलों को मंडियों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये कोल्ड वैन उपलब्ध कराने की योजना बनायी जा रही है। मुख्यमंत्री ने चकबंदी को प्रोत्साहित करने के लिए इसे अपने गांव में भी शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने गांववासियों का आह्वान किया कि चकबन्दी शुरू करें, इस पर गांव के लोग सहर्ष चकबंदी के लिए तैयार हो गए। वहां चकबंदी की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बुधवार को किसान भवन के समीप रिंग रोड, देहरादून में राज्य स्तरीय कृषक महोत्सव रबी-2017 का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये बात कही। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभागों, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टाॅल्स का अवलोकन किया।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/