मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र से स्वच्छता की अनूठी पहल!

मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र से स्वच्छता की अनूठी पहल!

मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

सामाजिक संगठनों ने की अनूठी पहल

हरियाली डेवलपमेंट फाउडेंशन द्वारा ड्रीम्स एवं पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के संयुक्ततत्वाधान में रविवार को रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नवीन बलूनी, स्वास्थ्य सलाहकार मा. मुख्यमंत्री तथा मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री श्री रमेश भट्ट द्वारा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विधान सभा क्षेत्र डोईवाला से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर स्वच्दता अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का मकसद आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य सलाहकार मा. मुख्यमंत्री डॉ. नवीन बलूनी ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों का समाधान जनजागरूकता से ही किया जा सकता है। डॉ. बलूनी ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य पर विशेष फोकस कर रही है

मीडिया सलाहकार मा. मुख्यमंत्री रमेश भट्ट ने कहा कि स्वच्छता अभियान केन्द्र व राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसकी सफलता के लिए हम सभी को सक्रिय सहभागिता अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किये जाने वाले ऐसे प्रयासों के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी। उन्हांने कहा कि संस्था की यह एक सराहनीय पहल है, इसके लिए संस्था के सदस्य साधुवाद के पात्र है

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *