रक्षा सम्पदा महानिदेशक से वार्ता–गणेश जोशी !

रक्षा सम्पदा महानिदेशक से वार्ता–गणेश जोशी !

दिल्ली में रक्षा सम्पदा महानिदेशक जोजनेश्वर सिंह के साथ वार्ता करते मसूरी विधायक जोशी।

शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली में रक्षा सम्पदा महानिदेशक जोजनेश्वर सिंह से मुलाकात कर छावनी परिषद देहरादून एवं लण्ढ़ौर की समस्याओं के विषय में अवगत कराया और समस्याओं के तत्काल निस्तारण की अपेक्षा की। 

विधाायक जोशी ने बताया कि रक्षा सम्पदा विभाग द्वारा बतौर सेवा शुल्क 120 करोड़ छावनी परिषद देहरादून को दिया जाना है किन्तु एक लम्बे अर्से से यह देनदारी रक्षा सम्पदा विभाग द्वारा पूर्ण नहीं की जा रही है। विधायक जोशी ने बताया कि छावनी परिषद को सेवा शुल्क के रुप में दी जाने वाली यह धनराशि अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जानी की बात रक्षा सम्पदा के महानिदेशक द्वारा कही गयी। 

वही, उन्होनें बताया कि केन्द्र सरकार की स्वच्छता पालिसी के तहत छावनी परिषद क्षेत्र में सीवर लाइन अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। बताया कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से यह कार्य करना चाहती है किन्तु अनापत्ति ना मिलने के कारण यह सम्भव नहीं हो सका। विधायक जोशी ने डीजी को अवगत कराया कि छावनी परिषद द्वारा डीपीआर प्रेषित की जा चुकी है और क्षेत्रवासी भी गढ़ी डाकरा क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। विधायक जोशी ने डीजी से कैंट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक मशीनें दिये जाने की मांग भी की है। 

रक्षा सम्पदा महानिदेशक ने आश्वस्त किया है कि सभी मांगों एवं सुझावों पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाऐगी। 

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *