लालकिले से तिरंगे की 75वी वर्षगांठ!

लालकिले से तिरंगे की 75वी वर्षगांठ!

प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी 75वी वर्षगांठ पर अपनी सरकार का 3 वर्ष कार्यकाल के साथ भ्रस्टाचार मुक्त का भी दावा करेगे अब कितना 3 वर्ष में मुक्त हुआ यह सब के सामने हे/

भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वी वर्षगांठ हे और आप माननीय प्रधान मंत्री जी लालकिले से तिरंगा फैरायेगे इस देश ने  बड़ी कुर्बानिया और शहादत दी इस के बाद आजादी मिली लेकिन हम आजाद नहीं हुए जिस प्रकार से आज देश को लूटने भ्रस्टाचार मुक्त करने के सपने आप देख रहे हे शायद कभी हो पाए सबसे पहली पक्ति में नेताओ की बड़ी लिस्ट जिस को आप के लिए भी नजर अन्दाज करना मुश्किल होगा  बहुत से नेता जो आप की पार्टी में हे जिन के पास कमाई के नाम पर केवल और केवल समाज सेवा करने के सिवा और कुछ नहीं लेकिन अगर उन की सम्पतियो की जाच की जाये तो अरबो में होती हे और सराफत के ढोल पीटते हे/जब आप की सरकार होती हे तो सी बी आई और न जाने कितने प्रकार की जाच की मांग की जाती हे लेकिन आप की सरकार के बाद सब ठन्डे बसते में जा गिरती हे ऐसा क्यूँ होता हे क्या बस सत्ता के लिए कारवाही के नाम पर कुछ नहीं करीब करीब सभी राज्यों में किसी न किसी ने  भ्रस्टाचार किया क्या आज तक कोई जाच की गई नहीं न और हाल फ़िलहाल बिहार का मुद्दा ले तो शायद ही कोई होगा जो जनता नहीं होगा फिर कारवाही के नाम पर हीलाहवाली अगर कोई लड़ाई झगडा या किसी प्रकार की अनुशासन्हीनता करता हे तो उस को जेल में ठूस दिया जाता हे और जमानत भी नहीं होने देते/ माननीय प्रधान मंत्री जी बिहार पर आपने बहुत जल्दी थी मैसेज किया था लेकिन उत्तर प्रदेश जहा पर ३३ नोनिहालो को अपनी जान गवानी  पड़ी उस पर आप का क्या विचार हे क्या लालकिले पर तिरंगे की तयारी में समय नहीं मिल पाया हे/ यह सरकार बनाने वाला मुद्दा होता तो शायद अब तक आप मैसेज कर चुके होते / जी हां हम 75वी वर्षगांठ मना रहे हे और आजाद भी हो गये लेकिन हमारी मानशिकता अभी वही जिस को हम बदलने की कोशिश तो कर रहे लेकिन बदल नहीं सकते हे इस आजादी के मायने हमारे लिए भ्रस्टाचार जिस को हम किसी भी तरह दिल से निकाल नहीं सकते/लेकिन देश का कुछएक  नागरिक तो जान चूका हे आप बदलने पर विश्वाश रखते हो लेकिन पूरी तरह बदल जाये इस से मैं इत्तेफाक नहीं रखता हू /

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!    

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *