शासन में बदले गए विभागो के साथ दिलीप जावलकर बने गढ़वाल आयुक्त!

शासन में बदले गए विभागो  के साथ दिलीप जावलकर बने गढ़वाल आयुक्त!

शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा, दुग्ध विकास, भेड़ एवं बकरी पालन, वर्षा जल संग्रहण, चारा एवं चारागाह विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, आबकारी, अध्यक्ष, ब्रिज, रोपवेज, टनल एण्ड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन आफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (BRIDCUL), कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखण्ड तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखण्ड (Inter departmental coordination for PWD, DW, Urban Development and Energy)  डा० .रणबीर सिंह को अपर मुख्य सचिव, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। डा० रणबीर सिंह के शेष पदभार यथावत रहेंगे। 

कार्मिक अनुभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव, मा0 मुख्यमंत्री, वित्त, आपदा प्रबन्धन, बाह्य सहायतित परियोजनायें (ई0ए0पी0), गोपन, गन्ना चीनी उद्योग, आवास, कार्यक्रम निदेशक, पी0एम0यू0, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें (यू0ई0ए0पीयू0 डी0आर0पी0), आयुक्त, आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण श्री अमित सिंह को सचिव, गन्ना चीनी उद्योग के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री नेगी के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

आई.ए.एस.श्री दिलीप जावलकर को सचिव(प्रभारी) गन्ना चीनी, सी0ई0ओ0, स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है। 

सचिव (प्रभारी), आयुष एवं आयुष शिक्षा, राजस्व तथा रोजगार सृजन, कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन श्री हरबंस सिंह चुघ को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव(प्रभारी) प्रोटोकाॅल, खेल/युवा कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), सामान्य प्रशासन श्री विजय कुमार ढौंडियाल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी) अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष, बहउद्देशीय वित्त विकास निगम तथा अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), श्री राज्यपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा बायोटेक्नलाॅजी श्री रविनाथ रमन को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी), समाज कल्याण, गृह तथा कारागार के पद पर तैनात किया गया है। 

जिलाधिकारी, हरिद्वार, मेलाधिकारी, हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण श्री दीपक रावत को उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री रावत के शेष पदभार यथावत रहेंगे। 

अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन, शहरी विकास, खनन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा Programme Manager, PIU, Public Buildings, UDRP – World  Bank  श्री विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन के पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशक, शहरी विकास के पद पर तैनात किया गया है। श्री सुमन के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद श्री सविन बंसल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन विभाग, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें-2 (यू0ई0ए0पी0यू0 डी0आर0पी0-II) तथा अपर मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार श्री नितिन सिंह भदौरिया को वर्तमान पदभार के साथ-साथ उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, ग्राम्य विकास तथा आयुक्त ग्राम्य विकास श्री तुलसी राम को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, सहकारिता के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, राजस्व, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा निबन्धक, सहकारिता श्री बाल मयंक मिश्रा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य के पद पर तैनात किया गया है। 

अपर सचिव, सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी श्री आनन्द स्वरूप को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। 

सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार तथा सचिव, हरिद्वार विकास प्राधिकरण श्री बंशीधर तिवारी को सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री तिवारी के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर आयुक्त, नैनीताल श्री संजय कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। अधिशासी निदेशक, चीनी मिल, किच्छा, उधमसिंहनगर तथा मुख्य नगर अधिकारी, रूद्रपुर सुश्री दीप्ति सिंह को मुख्य नगर अधिकारी, रूद्रपुर के पदभार से अवमुक्त किया गया है। सुश्री दीप्ति के शेष पदभार यथावत रहेंगे। मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, रूड़की श्री अशोक पाण्डेय को मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री पाण्डेय के शेष पदभार यथावत रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार श्री जय भारत सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के पद से अवमुक्त करते हुए मुख्य नगर अधिकारी रूद्रपुर के पद पर तैनात किया गया है। 

 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *