अमेठी में रक्षा बंधन पर टॉयलेट गिफ्ट !
रक्षाबंधन के मौके पर बहन को पसंदीदा गिफ्ट्स नहीं इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी में कुछ अलग हो रहा है. भाई अपनी बहनों को टॉयलेट गिफ्ट में देंगे अमेठी की मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ अपूर्वा दुबे ने योजना शुरू की है उन्होंने अनोखी अमेठी का अनोखा भाई के नाम से एक तरह की प्रतियोगिता शुरु की है इसके लिए 13 ब्लाकों के 894 भाईयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले ये सभी लोग खुद टॉयलेट बनाकर अपनी बहनों को गिफ्ट करेंगे/ प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिले भर में होर्डिंग लगाए गए हैं. इतना ही नहीं प्रतियोगिता में जो विजेता होगा उसे 50,000 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर रहने वाले को 15 हजार रुपए नगद इनाम के अलावा 6 हजार रुपए का मोबाइल दिया जाएगा. तीसरा स्थान पाने वाले भाई को 12 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता में सांत्वना पुरुस्कारों का भी प्रावधान है. 11 से 14 अगस्त के बीच तैयार हुए टॉयलेट्स की जांच होगी और 15 अगस्त को पुरुस्कार बांटे जाएंगे/ सीडीओ अपूर्वा दुबे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों द्वारा अपनी बहन को शौचालय उपहार में देने के लिए “अनोखी अमेठी का अनोखा भाई” नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने वाला अमेठी उत्तर प्रदेश का पहला जिला होगा/ अपूर्वा के अनुसार इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के साथ सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि घर में शौचालय होने से घर की बहन-बेटियों को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा, जिससे अपराध पर भी लगाम लगेगी और बहनों के प्रति भाइयों का प्रेम भी बढ़ेगा जो वास्तविकता में असल उपहार होगा. वहीं अमेठी के लोगों में भी इस अनोखी पहल को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के इस कदम की सराहना की है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमेठी/ देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!