शाहरुख़ खान को देने होगे ५.५९ लाख रूपये
शाहरुख़ खान को देने होगे ५.५९ लाख रूपये
उत्तर प्रदेश पुलिस शाहरुख़ खान से लेगी ५.५९ लाख रूपये जो उन की सुरक्षा में हुए थे खर्च अब देखन होगा की सुपर स्टार चुकाएगा या भरने होगे सरकार को/
वाराणसी पुलिस की तरफ से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में ५.५९ लाख रुपये चुकाने के लिए कहा गया है. मामला उनकी एसआरके की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के वाराणसी में प्रमोशन से जुड़ा हुआ है. हाल ही में शाहरुख़ खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे. उनके साथ निर्देशक इम्तियाज अली और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी मौजूद थे.
इस दौरान वाराणसी में उनकी सुरक्षा में २२४ जवानों को तैनात किया गया था. इस दौरान वह वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट में भी गए थे. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट की तरफ से महज ५१ हजार १३२ रुपए ही चुकाए हैं, जबकि इस मौके पर पुलिस वालों की सैलरी ६.११ लाख बनती है.
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!