बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन–गणेश जोशी!
बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन–गणेश जोशी!
मसूरी में बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के गढ़वाल टैरिस में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया। जिसमें वृद्वावस्था, विकलांग, विधवा, पारिवारिक कल्याण योजना, गरीब कन्याओं के विवाह एवं अन्य योजनाओं के अन्र्तगत 86 लाभार्थियों को आवदेन पत्र वितरित किये गये, जिसमें से 48 पात्र लाभार्थियों के आवेदन स्वीकार किये गये।
उद्घाटन के दौरान अपने सम्बोधन में विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जिन लोगों को पेंशन की पात्रता के अन्र्तगत सम्मिलित किया था, किन्तु किसी कारणवश ऐसे लाभार्थी को पेंशन नहीं मिल पा रही है अथवा पेंशन स्वीकृत नहीं हो पायी है, के लिए सरकार ने शिविरों का आयोजन कर पेंशन पात्रता के अधीन आने वाले सभी लोगों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश विभाग को दिये थे। मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री के अपेक्षानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा बहउद्देशीय शिविर लगाकर आमजन को सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार आमजन की सरकार है और हम प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!