सराहनीय कार्य पर मुख्यमंत्री ने किया पुरुष्कृत!

सराहनीय कार्य पर मुख्यमंत्री ने किया पुरुष्कृत!

पी.एम.ई.जी.पी कार्यक्रम के तहत  सराहनीय कार्य करने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिन लोगों को पुरस्कृत किया उनमें विशिष्ट पुरस्कार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री सुब्रता दास, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री सुबीर कुमार मुकर्जी, पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खोसला, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री संजय अग्रवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री दिनेश पंत, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के उप महाप्रबंधक श्री बी आर मौर्य को दिया गया। उल्लेखनीय पुरुस्कार नैनीताल बैक के ए0वी0पी0 श्री जी0सी0पंत, बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री विश्वजीत सिंह, इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अशोक पटनायक, इण्डियन ओवरसीज बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री जे0सी काण्डपाल, यूनियन बैंक आफ इण्डिया के सहायक महाप्रबन्धक श्री अनुराग चतुर्वेदी, यूनियन बैंक आफ इण्डिया के प्रबन्धक कु0 मीनाक्षी सिंह को दिया गया। एस0एल0बी0सी0 में विशिष्ट पुरस्कार सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश पंत को दिया गया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक में उल्लेखनीय पुरस्कार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार के श्री के एस पाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक देहरादून श्री गोपाल सिंह राणा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक आॅफ बडौदा, नैनीताल के श्री डी0के0 जैसवाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा के श्री मदन गोपाल वर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पौड़ी के श्री नंदकिशोर को दिया गया। विशिष्ट पुरस्कार उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक श्रीमती कौशल्या बंधु एवं खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक गगन तिवारी को दिया गया। उल्लेखनीय पुरस्कार जिला उद्योग केंद्र रुड़की के सहायक प्रबंधक श्री एस0एस0रावत, जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के महाप्रबंधक श्रीमती कविता भगत, जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के महाप्रबंधक श्री विपिन कुमार, जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक डॉक्टर दीपक मुरारी को दिया गया। 

प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में 9487 इकाईयां स्थापित की गई है तथा 138.41 करोड़ रूपये की मार्जिन मनी वितरित की गई तथा 63,791 लोगों को रोजगार मिला है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए 1 जुलाई 2016 से ऑनलाइन डीबीटी सिस्टम को अनिवार्य रुप से लागू किया गया, जिसके अंतर्गत जो भी आवेदन पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत प्राप्त होंगे, उनका निस्तारण मार्जिन मनी समायोजन तक ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष उत्तराखण्ड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 

कार्यशाला में विधायक दलीप सिंह रावत, निदेशक उद्योग डॉ0  आर. राजेश कुमार, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, संयुक्त निदेशक उद्योग श्रीमती कौशल्या बंधु, श्री बी.आर. आर्य आदि उपस्थित थे। 

.देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *