13 जिले 13 डेस्टिनेशन कही सरकार के दावो की पॉल न खोलदे!
उत्तराखंड देवभूमि जहां पर्यटक देश विदेश से घूमने आते है एक तरफ सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और 13 जिले 13 डेस्टिनेशन की बात कर रही है वही सरकार को मुह चिड़ाते
एविएशन कंपनी अपनी मनमानी करते दिख रहे है । ये हाल तब है जब बाबा केदार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली ,मुम्बई ,चेन्नई से लोग यहाँ आये हुए थे लेकिन अब इन्हें यहां ये मायूस होकर जाना पड़ रहा है और इसकी जिम्मेदार है हेरिटेज एविएशन कंपनी। यह मामला रुद्रप्रयाग जिले के सिरसा का है जहां से हेरिटेज एलिवेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरते हैं यहां लगभग 200 की तादाद में लोग खड़े है जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराये थे। और कल से खड़े रहने के बावजूद भी यहां कोई अधिकारी और कंपनी का कोई कर्मचारी नही है लोगो मे काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और लोग एविएशन कंपनी को फेक बता रहे है यह हाल तब है जब चारधाम यात्रा को महीना भर भी शुरू होते हुए भी नही हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी एविएशन कंपनियों की मनमानी जारी है और जिम्मेदार अधिकारी कानों पर रुई डालकर बैठे हुए हैं। यह तब है जब सरकार द्वारा इनके रेट तय किए गए हैं और लोगों से मनमाना किराया वसूल करने के बाद भी इन कंपनियों ने पर्यटको से मुंह मोड़ लिया है भूखे प्यासे पर्यटकों को इंतजार है कि कोई तो उनकी सुध लेगा।
बाइट-पर्यटक (1 )
बाइट-पर्यटक (2 )
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट