झारखंड मुक्ति मोर्चा सत्ता में काबिज बीजेपी की करारी हार!
देश में छिड़ी नागरिकता कानून और एनआरसी पर बहस के बीच बीजेपी के लिए के लिए अच्छी खबर नहीं है. राज्य में 5 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी की करारी हार हुई है. पार्टी सिर्फ
झारखंड मुक्ति मोर्चा सत्ता में काबिज बीजेपी की करारी हार!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
21 सीटों के आसपास सिमटती दिखाई दे रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा को अकेले 30 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. जबकि उसकी साथी कांग्रेस की सीटें इसमें जोड़ दें तो उसे 49 सीटें हो जाती हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों में ऐसा लग रहा था कि झारखंड के नतीजे किसी के भी पक्ष में नहीं जाएंगे लेकिन बाद में कांग्रेस और जेएमएम ने बाद में अच्छी खासी बढ़त बना ली है. हालांकि अभी इस बात का विश्लेषण करना जल्दबाजी होगी कि क्या बीजेपी को नागरिकता कानून और एनआरसी जैसे मुद्दों का फायदा नहीं मिला. जहां तक बीजेपी की चुनावी रणनीति देखें तो पूरे चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां चर्चा में रही हैं जिनमें वह राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे और ‘राष्ट्रवाद’ की ही बात करते नजर आए. हालांकि बीजेपी के घोषणापत्र में स्थानीय मुद्दों पर जोर दिया गया था.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/ देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट