राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से टीवी के बढते मामलों पर विचार!
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से टीवी के बढते मामलों पर विचार!
देश भर मे चल रहे टीवी जागरूकता अभियान के तहत आज राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से टीवी के बढते मामलों पर विचार विमर्श किया गया वंही उत्तराखंड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से टीवी के बढते मामलों पर विचार!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
की डीजी हेल्थ डाक्टर अमाता उपरेती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार टीवी ग्रस्ति होनेवाले लोगों के आंकडों को कम करने का परियाश कर रहा है साथ ही डीजी ने कहा कि 2024 तक विभाग का तारगेट है कि विभाग पूरी तरह से टीवी को खत्म करने का काम करेगा जिसके लिए कि अब विभाग ब्लॉक लेबल पर काम कर रहा है वंही एनएचम डारेक्टर यगुल किशोर ने कहा कि भारत सरकार की इस योजना को विभाग 2024 तक खत्म करने का काम करेगा
बाइट अमिता उपरेती डीजी हेल्थ उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट