फीस वृद्धि वापस आयुष छात्रों का धरना समाप्त-cm!
फीस वृद्धि वापस आयुष छात्रों का धरना समाप्त-cm!
उत्तराखंड में पिछले 3 माह से फीस वृद्धि को लेकर आयुष छात्र धरने प्रदर्शन करने के साथ-साथ सरकार का घेराव भी करते रहे उनकी मांग थी कि भले ही सरकार ने फीस वृद्धि वापस ले ली
फीस वृद्धि वापस आयुष छात्रों का धरना समाप्त-cm!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
परंतु जो कॉलेजों ने उनकी फीस ले रखी है वह भी वापस दी जाए आज सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने धरना स्थल पर पहुंचकर आयुष छात्रों से बात की इस मौके पर ओएसडी ने बताया कि इस बाबत सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को बुला कर बैठक की गई और उनको हाईकोर्ट के आदेश से अवगत कराया साथ ही उन को आदेश दिया गया कि छात्रों की बढ़ी हुई फीस वापस की जाए इस मौके पर छात्रों को आश्वस्त भी किया गया वही छात्र नेता अजय ने बताया कि हम लोग सीएम के आश्वासन से आश्वस्त है और आज अपना धरना समाप्त कर कल से कॉलेज जाना शुरु करेंगे
बाइट धीरेंद्र पवार ओएसडी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
बाइट अजय आयुष छात्र नेता
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट