हिमाचल – 8 साल के मासूम की मौत! आपके बच्चे भी झूलते हैं रस्सी से बना हुआ झूला, तो जरूर पढ़ें ये खबर!
हिमाचल – 8 साल के मासूम की मौत! आपके बच्चे भी झूलते हैं रस्सी से बना हुआ झूला, तो जरूर पढ़ें ये खबर!
बुधवार को रोहड़ू अस्पताल में बच्चे के शव का पोर्स्टमाटम करवाया गया है. आठ साल का यह बच्चा नेपाली मूल का बताया जा रहा है.
शिमला. अगर आपके बच्चे भी घर-आंगन में रस्सी का झूला बनाकर झुलते हैं तो खबर आपके काम की है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक बच्चे की मौत झूले की रस्सी की वजह से हो गई. झूलते समय रस्सी बच्चे के गले में फंदा बन गई और फिर उसकी मौत हो गई. मामला शिमला जिले के रोहड़ू में रिपोर्ट हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रोहड़ू के सरास इलाके में यह हादसा हुआ है. स्कूल से लौटने के बाद बच्चा झूला झूल रहा था. घर से कुछ दूरी पर ही पेड़ से रस्सी के सहारे यह झूला बनाया गया था.
बताया जा रहा है कि जहां पर यह झूला लगाया गया, वहां ढलानदार जगह थी. ऐसे में झूलते वक्त रस्सी बच्चे के गले में फंस गई और फंदा बन गई. घटना के कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली. उन्होंने बच्चे को झूले से उतारा और अस्पताल ले गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बुधवार को रोहड़ू अस्पताल में बच्चे के शव का पोर्स्टमाटम करवाया गया है. आठ साल का यह बच्चा नेपाली मूल का बताया जा रहा है.
पहले भी हो चुका है हादसा
गौरतलब है कि अक्तूबर 2020 में भी रोहड़ू में एक बच्ची की मौत झूले की रस्सी से हो गई थी. 11 साल की आंचल रस्सी से बने झूले में झूल रही थी लेकिन यह रस्सी उसके गले का फंदा बन गई और उसकी जान चली गई थी.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।