सितारगंज में स्पा मसाज सेंटर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर पुलिस का छापा #ifnews
सितारगंज में स्पा मसाज सेंटर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर पुलिस का छापा #ifnews पुलिस ने छापामारी करते हुए स्पा सेंटर से 2 लड़कियां व चार युवकों को हिरासत में लिया नगर के स्पा सेंटर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस को कई दिनों से शिकायते मिलने के बाद ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापामारी की जिससे नगर में हड़कंप मच गया स्पा सेंटर से दो युवतियों व चार युवकों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया छापामारी के दौरान स्पा सेंटर के काउंटर से टीम को कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रेपर भी मिले
idea for news ke liye haldwani se byuro report .