सलमान खुर्शीद का बयान कांग्रेस संकट में!
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के संकट पर कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में खालीपन की स्थिति है. उनका अध्यक्ष पद छोड़ना कांग्रेस की बड़ी समस्या
सलमान खुर्शीद का बयान कांग्रेस संकट में!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
है. हमारे नेता छोड़ गए. इस कारण लोकसभा चुनाव में हार पर मंथन के लिए एकजुट नहीं हो सके. हार के कारणों का आत्मनिरीक्षण नहीं कर सके. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस का संघर्ष इस कदर है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी जीतने की संभावना नहीं है.
सिर्फ इतना ही नहीं, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये सिर्फ आने वाले विधानसभा चुनावों की बात नहीं है बल्कि कांग्रेस का संकट ऐसा है कि इस मौके पर वह अपने भविष्य को लेकर ही सुनिश्चित नहीं है. न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस से लोग इसलिए बाहर निकल रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनावों में हार के बाद उससे उबरने में इसने लंबा वक्त लिया. 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आए थे.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/