सरोना न्यायपंचायत क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता करते मसूरी विधायक!

सरोना न्यायपंचायत क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता करते मसूरी विधायक!

मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास पर सरोना न्यायपंचायत के क्यारा, सिल्ला, फुलैत, सिमयारी, सिल्ला, चामासारी, मोटीधार, सहस्त्रधारा, सरखेत, छमरोली, धनोल्टी आदि गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव किया। 
मालदेवता से क्यारा सिल्ला सड़क के विगत चार वर्षो से निर्माण नहीं होने की दशा को विधायक जोशी के सम्मुख रखते हुए उन्होनें कहा कि वर्ष 2013 की आपदा में सरखेत से सिल्ला क्यारा तक खराब हुई यह सड़क अभी तक पूर्व की स्थिति में ही है। उन्होनें कहा कि जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया था किन्तु उसके बाद भी आत तक सड़क की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होनें विधायक जोशी से सड़क निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया। 
 इस दौरान अनुज कौशल, घनश्याम नेगी, जयपाल भण्डारी, आदि उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *