शिमला- हिमाचल में मौसमः लाहौल में जमने लगा पानी, माइनस 0.7 डिग्री पारा, मनाली में विदेशी महिला रेस्क्यू!

शिमला- हिमाचल में मौसमः लाहौल में जमने लगा पानी, माइनस 0.7 डिग्री पारा, मनाली में विदेशी महिला रेस्क्यू!

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार. लेह मनाली हाईवे खुला हुआ है, लेकिन तय समय में ही गाड़ियों को आवाजाही के लिए जाने-आने दिया जा रहा है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से धूप खिलने से पारा हल्का चढ़ा है. मौसम खुलने के बाद से ही प्रदेशभऱ में धूप खिल रही है. हालांकि, शिमला, लाहौल स्पीति, धर्मशाला सहित तमाम ऊंचाई वाले इलाकों पर ठंड है. लाहौल स्पीति में पारा जीरो डिग्री से नीचे माइनस में चल रहा है. शिमला में धूप खिली है, लेकिन ठंडी हवा के चलते कंपकंपी छूट रही है. दिन में लोग अब धूप का आनंद लेने लगे हैं.

हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. हालांकि, 25 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, मौसम में बदलाव के चलते बड़ी संख्या में सैलानियों ने प्रदेश की तरफ आना शुरू कर दिया है. लाहौल स्पीति और अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. यहां पर टूरिस्ट बर्फ में मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं. साथ ही रोहतांग पास भी टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.उधर, लाहौल में पानी जमने लगा है. यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है.

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार. लेह मनाली हाईवे खुला हुआ है, लेकिन तय समय में ही गाड़ियों को आवाजाही के लिए जाने-आने दिया जा रहा है.

मनाली में टूरिस्ट रास्ता भटकी

मनाली में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी महिला टूरिस्ट रास्ता भटक गई. आधी रात को पुलिस और स्थानीय लोगों ने महिला को रेस्क्यू किया. गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे विदेशी महिला शायना मैरी ओल्ड मनाली से ट्रैकिंग के लिए लंबाडुग ट्रैक पर गई थी. लेकिन अंधेरा होने पर ओल्ड मनाली की तरफ लौट रही थी तो रास्ता भटक गई. बाद में महिला ने अपनी मां को जानकारी दी, जिसके बाद महिला को रेस्क्यू किया गया

हिमाचल में गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, सुंदरनगर में 27.4, भुंतर में 27.6, धर्मशाला में 26.0, नाहन में 26.1, सोलन में 25.5, कांगड़ा में 28.0, चंबा में 26.9, शिमला में 19.8 और मनाली में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

कॉपी पोस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *