शिमला- लाहौल में भूकंप, सिरमौर में फटा बादल, 5 लापता, भारी तबाही की आशंका!

शिमला- लाहौल में भूकंप, सिरमौर में फटा बादल, 5 लापता, भारी तबाही की आशंका!

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बादल फट गया है. बादल फटने से भारी तबाही मची है. इस वजह से गिरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इस नदी का पानी बढ़ने से सिरमौरी ताल का पानी घरों तक घुस गया है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बादल फटने से भारी तबाही मची है. इलाके की मालगी पंचायत में बादल फटने के कारण गिरी नदी में पानी का बहाव तेजी से बढ़ा, जिससे सिरमौरी ताल के की घरों में पानी घुस गया. बादल फटने के बाद क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं, NH 707 पावंटा साहिब शिलाई गुम्मा भी बाधित हो गया है. प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. उधर, प्रदेश के लाहौल में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए. हालांकि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मगर सिरमौर में बादल फटने की वजह से एक ही परिवार के 5 लोग लापता हैं.

प्रशासन ने सुबह में लापता लोगों के बारे में जानकारी साझा की है. हिमाचल प्रदेश इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक सिरमौरी ताल गांव के कुलदीप सिंह (62 वर्ष), जीतो देवी (55 वर्ष), रजनी देवी (31 वर्ष), नितेश (10 वर्ष) और दीपिका (8 वर्ष) लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक और भी कई लोग लापता हो सकते हैं. बादल फटने के कारण पांवटा साहिब के अजौली इलाके के सिरमौरी ताल गांव में कई घरों में अचानक पानी आ गया. इसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घटना चूंकि रात में हुई, इसलिए राहत एवं बचाव कार्य भी समय से शुरू नहीं हो पाए. सुबह तक भी स्थिति का सही पता नहीं चल पा रहा है.
.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *