शिमला- चीड़ की पत्तियों की राखी से सजेगी भाई की कलाई, रूद्राक्ष का भी किया गया प्रयोग!
शिमला- चीड़ की पत्तियों की राखी से सजेगी भाई की कलाई, रूद्राक्ष का भी किया गया प्रयोग!
रक्षा बंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है तो ऐसे में मंडी शहर निवासी संतोष सचदेवा ने इन चीड़ की पत्तियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए इसकी राखियां बना दी हैं.संतोष सचदेवा ने बताया कि वे अभी तक निफ्ट कांगड़ा को 200 और शिमला को 2500 राखियां भेज चुकी हैं. दोनों ही जगहों से और राखियों की डिमांड आई है.
रक्षा बंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है तो ऐसे में मंडी शहर निवासी संतोष सचदेवा ने इन चीड़ की पत्तियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए इसकी राखियां बना दी हैं.संतोष सचदेवा ने बताया कि वे अभी तक निफ्ट कांगड़ा को 200 और शिमला को 2500 राखियां भेज चुकी हैं. दोनों ही जगहों से और राखियों की डिमांड आई है.
copy pest with thanks
idea for news ke liye delhi se bureau report .